Bihar Laboratory Assistant 2025 ,[ Notification Out ] BSSC Laboratory Assistant 2025 Vacancy Qualification , Age Limit and SAlary , Apply Online

Bihar Laboratory Assistant 2025: Bihar Staff Selection Commission (BSSC) द्वारा Laboratory Assistant के 143 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटीफिकेशन को जारी कर दिया गया हैं | Online आवेदन लेने की प्रक्रिया भी स्टार्ट हैं ,वैसे सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी जो इस प्रयोगशाला सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह अंतिम आवेदन कर सकते हैं , ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को BSSC के आधिकरिक वेबसाइट bsscbihar.gov.in पर जाकर  करना होगा |
 

Bihar Laboratory Assistant 2025:

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को BSSC Laboratory Assistant 2025 के बारे में जैसे जरूरी योग्यता, आवेदन शुल्क, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैं , इसलिए आप इस आर्टिकल को जरूर पढें | जिससे आप सभी उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Laboratory Assistant 2025:

Particulars Details
Recruiting Body Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post Name Laboratory Assistant
Advertisement Year 04/2025
Post 143
Service Department Department of Science & Technology / Education / Other Fields
Application Start Date 15 May 2025
Application Last Date 14 June 2025
Mode of Apply Online

Bihar Laboratory Assistant 2025: Vacancy Detials:

बिहार में 2025 के लिए लैब असिस्टेंट की नई भर्ती निकाली गई है, जिसमें कुल 143 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। (महिलाओं के लिए 20),अनारक्षित वर्ग के लिए 56 पद अनुसूचित जाति के लिए 22 (8 महिलाएं), अनुसूचित जनजाति के लिए 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 27 (9 महिलाएं), पिछड़ा वर्ग के लिए 18 (6 महिलाएं), पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 5 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 14 पद (5 महिलाएं) आरक्षित हैं। यह भर्ती इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
Category No. of Vacancies Reserved for Women
Unreserved (UR) 56 20
Scheduled Caste (SC) 22 08
Scheduled Tribe (ST) 01 00
Extremely Backward Class 27 09
Backward Class (BC) 18 06
Backward Class Women (BCW) 05
Economically Weaker Section (EWS) 14 05

 

Bihar Laboratory Assistant 2025: आवश्यक दस्तावेज़:

ऑनलाइन आवेदन के समय आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी:

  • 10वीं / 12वीं की मार्कशीट
  • B.Sc. या अन्य डिग्री प्रमाण पत्र (यदि हो)
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र

Bihar Laboratory Assistant 2025: Age Limit:

Bihar Laboratory Assistant Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01/08/2024 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होने चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार इस भर्ती में आयु में छूट भी राखी गई है। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते है।
Category Maximum Age Limit
Unreserved (Male) 37 years
Unreserved (Female) 40 years
BC & EBC (Male and Female) 40 years
SC & ST (Male and Female) 42 years

Bihar Laboratory Assistant 2025: Selection Process:

Bihar Laboratory Assistant Vacancy की चयन तीन चरणों में किया जायेगा | सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होगा । इस लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद अंतिम चरण में अभ्यर्थी की शारीरिक और मानसिक क्षमता की जांच के लिए मेडिकल जाँच किया जाएगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा।

BSSC लैब असिस्टेंट भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी:

  1. लिखित परीक्षा (Objective Type)
    • विषय आधारित प्रश्न (Physics, Chemistry, Biology आदि)
    • सामान्य ज्ञान और गणित
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. अंतिम मेरिट सूची
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और निगेटिव मार्किंग हो सकती है।

Bihar Laboratory Assistant 2025: Salary Structure:

₹5,200 – ₹20,200 + ग्रेड पे ₹2,400 (लेवल-4 पे स्केल)।

 How to Apply Online :

  • BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – http://bssc.bihar.gov.in
  • “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
  • आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस भुगतान करें
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालें |

Bihar Laboratory Assistant 2025: Fee Strucctre:

Category Application Fee
GEN / OBC / EWS / EBC ₹540/-
SC / ST (For Bihar Candidates) ₹135/-
All Female Candidates ₹135/-
Candidates from Other States ₹540/-
PH (Divyang) ₹135/-
Payment Mode Online (Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI)

Conclusion:

BSSC लैब असिस्टेंट भर्ती 2025 विज्ञान विषय के छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है। आप सभी उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है,इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आप सभी भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देख ले, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया हैं |
Apply Online Link Active on 15/05/2025
Official Notification Download PDF
Official Website
bssc.bihar.gov.in

 

यह भी पढ़े |

  1. Bihar Asha Worker Vacancay 2025: जल्द होगी 27,375 पदों पर बम्पर भर्ती,जाने योग्यता और आवेदन करने की FULL जानकारी |

  2. Jio Recharge Plan: एक बार रिचार्ज कराओ , साल भर मौज लो , कीमत बस इतनी |

  3. यूपी पुलिस में 19000 पदों पर सिपाही की सीधी भर्ती , Up Police Sipahi Bharti Latest News

  4. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (2025) New Model – स्टाइल और परफॉर्मेंस का नया अवतार: हुआ लांच जाने इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में

  5. Motorola Edge 60 Pro Launch Date, Specification & price in India: मोटोरोला का धमाकेदार फ़ोन हुआ लांच कीमते बस इतनी

Leave a Comment